राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। सारण जिले के पानापुर थाने में शनिवार को भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड भर से आए हुए भूमि विवाद के मामलों में से 5 मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इस संबंध में पानापुर सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि जनता दरबार में पहले से 8 मामले लंबित पड़े थे वहीं शनिवार को 5 नए मामले आए एवं इन कुल 13 मामलों में से 5 मामलों का निपटारा वादी एवं प्रतिवादी पक्ष के आपसी सहमति से कर दिया गया वही 8 मामलों में वादी पक्ष या प्रतिवादी पक्ष अनुपस्थित रहे जिसके लिए उन्हें थाना स्तर से नोटिस भिजवाया गया। आगे उन्होंने बताया कि भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार सबसे सुलभ विकल्प है एवं यहां आने वाले वादी एवं प्रतिवादी पक्ष को आमने सामने करके आपसी सुलह समझौते के माध्यम से मामले का निपटारा कर दिया जाता है इससे दोनों पक्षों के बीच आगामी भविष्य में भी संबंध सही रहने की संभावना रहती है।
शनिवार को लगे जनता दरबार की सूचना लोगों को पहले से थी और इसके लिए क्षेत्रभर से भूमि विवाद के मामले जनता दरबार में पहुंचे और स्थानीय थाना परिसर में जनता दरबार को लेकर दिनभर चहल पहल मचा रहा वहीं क्षेत्र भर के लोगों के जनता दरबार में पहुंचने की वजह से आसपास के स्थानीय दुकानों में भी रौनक दिखी। पानापुर सिओ रणधीर प्रसाद थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया एवं सीआई राजीव पांडेय की उपस्थिति में लगे इस जनता दरबार में धेनुकी निवासी रामप्रवेश का मोरिया निवासी किशुनदेव भगत सतजोरा निवासी लालबाबु गीरी शाहबाजपुर निवासी प्रमिला देवी एवं धेनुकी निवासी चंद्रावती कुंवर के मामलों का निपटारा किया गया एवं आपसी सहमति से मामले का निपटारा करके वादी एवं प्रतिवादी दोनों ही पक्ष संतुष्ट मुद्रा में अपने घरों को लौटे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव