राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। इसुआपुर थाने में भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करने के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें कुल 7 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से कर दिया गया। ईश्वरपुर अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार एवं थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की उपस्थिति में लगे इस जनता दरबार के लगने की सूचना क्षेत्र के लोगों को पहले से थी और उसके लिए प्रखंड भर के विभिन्न पंचायतों से लोग अपने-अपने भूमि विवाद का निपटारा कराने के लिए पहुंचे थे। इस संबंध में अंचलाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि शनिवार को लगे जनता दरबार में 5 नए मामले सामने आए वही नए पुराने मिलाकर कुल 7 मामलों का निष्पादन जनता दरबार में दोनों पक्षों की सहमति से कर दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में वादी और प्रतिवादी पक्ष उपलब्ध नहीं होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी ऐसे लोगों को नोटिस थाना स्तर से नोटिस किया गया ताकि अगली बार उनकी उपस्थिति में मामले का निपटारा किया जा सके। ज्ञातव्य हो की भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार की हम भूमिका रहती है और फिर हाल सारण जिला अधिकारी नीलेश रामचंद्र द्वारा भी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार के माध्यम से भूमि विवाद के मामलों को निपटाने पर जोड़ दिया जाता है इसी क्रम में शनिवार को थाने में यह जनता दरबार आयोजित हुआ


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा