नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन पखवारा मेला का आयोजन हुआ,जिसका उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरोज कुमारी ने किया।इस दौरान इन्होंने कहा कि परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन अपनाना समय की मांग है।यह पूरी तरह सुरक्षित भी है। मेला में परिवार नियोजन के लिए परामर्श के साथ नि:शुल्क गर्भनिरोधक साधनों को उपलब्ध कराया गया। मेला में स्टाल पर नर्स द्वारा जानकारी दी गई। हरेक स्टाल पर नियोजन के हर तरह की सुविधा उपलब्ध रही।ग्यारह जुलाई से 31 जुलाई तक यह अभियान चलेगा।स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान व चिकित्सक डॉ तारकेश्वर सिंह ने कहा इसमें सही उम्र में विवाह, विवाह बाद कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतराल एवं प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा। सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।डॉ नवेन्दु कुमार सर्जन परिवार नियोजन व डॉ निशांत कुमार ने बताया दम्पतियों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता आई है। प्रसव के बाद महिला नसबंदी एवं कॉपर-टी संस्थापन पर अभियान के दौरान विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम, स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव एवं गर्भपात के लिए आए हुए इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा प्रदान करायी जाएगी इस के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरोज कुमारी ने मॉडल यूमिनारजेशन कॉर्नर का उद्घाटन किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव