राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के परौना व मंझोपुर गंडक नहर के बीच में बनाये गये बांस के चचरी के पुल से गिर कर एक तीन वर्षीय बच्ची की शनिवार को डूबने से मौत हो गई है। मृतिका परौना गांव निवासी मुकेश महतो की तीन वर्षीय पुत्री आराध्या कुमारी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार भटगाई पंचायत के परौना व मंझोपुर के बीच गंडक नहर में ग्रामीणों द्वारा बांस के चचरी का पुल बनाया गया है जिससे लोग नहर में पानी रहने के कारण उक्त पुल के सहारे लोग आते जाते हैं। इसी पुल से आराध्या खेलती हुई घर के तरफ आ रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे पानी में गिर गई और गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। उसको डूबते हुए देख ग्रामीणों ने शोर किया और उसे बचाने के लिए लोग नहर में कूद पड़े। लेकिन इस दौरान बच्ची के अधिक समय पानी में रहने के कारण उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बतादें की गंडक नहर पर तरैया से अमनौर तक दजनों चचरी के पुल बने हुए है जिससे लोग बेहिचक जान की परवाह किये बगैर आते जाते रहते है। जिससे हर समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम