- निजी नाव के सहारे लोगों का चल रहा जीवन यापन, सरकारी व्यवस्था नगण्य
- पशुओं के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न, सरकारी व्यवस्था शून्य से लोगों में आक्रोश
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रो में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से रुक-रुक कर लगातार पानी छोड़े जाने से गंडक नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। जिससे सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे दर्जनों गांवों के सैकड़ों घर गंडक नदी के पानी से पुनः एक बार घिर गये है। इधर शुक्रवार को नेपाल द्वारा पुनः पौने तीन लाख क्युसेफ़ पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ने के साथ ही पुनः लोगो के घरों में एक बार पानी प्रवेश कर गया है। जिससे उन इलाकों में बसे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे सगुनी, राजवाड़ा, जिमदहा, बनिया हसनपुर, चंचलिया दियर के सैकड़ों घरों में गंडक नदी का पानी घुसा हुआ है। वहीं खाली जगहों एवं खेतों-बथारों में पानी भर गया है। जिससे मवेशियों के समक्ष चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं कि गई है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। लोग निजी नाव के सहारे अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। नाव वाले लोगों से अधिक किराया वसूल रहे है। और सरकारी स्तर पर एक नाव तक कि परिचालन नही होने से काफी आक्रोशित है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि