नई दिल्ली, (एजेंसी)। देश में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,07,95,716 हुए वहीं, 1206 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,07,145 हुई। देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 4,55,033 हुई ।देश का सक्रिय केसलोएड अब 4,55,033 है। वर्तमान सक्रिय मामले भारत में संचयी कोविड -19 मामलों का 1.48 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,694 की गिरावट आई है।
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 45,254 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक कोविड की वसूली की संचयी संख्या 2,99,33,538 पर 3 करोड़ अंक के करीब है। रिकवरी रेट बढ़कर 97.2 फीसदी हो गया है। शनिवार को अधिकतम दैनिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्य केरल में 13,563 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 8,992 मामले, आंध्र प्रदेश में 3,040 मामले, तमिलनाडु में 3,039 मामले और ओडिशा में 2,806 मामले हैं। नए मामलों में 73.52 फीसदी के लिए ये पांच राज्य जिम्मेदार हैं। 30 फीसदी से ज्यादा मामले अकेले केरल से हैं। शनिवार को, महाराष्ट्र (738) में सबसे अधिक कोविड हताहत हुए, इसके बाद केरल में 130 दैनिक मौतें हुईं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद