राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। पुनपुन में थानेदार रहने के दौरान ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही बरते जाने के आरोप में महिला थाना प्रभारी अंचला कुमारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। जांच में लापरवाही बरतने की पुष्टि होने के बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने एक साल तक उनके वेतन व इंक्रीमेंट पर रोक लगा दी है। यही नहीं एसएसपी ने दो ब्लैक मार्क भी लगा दिया है, जिससे उनके प्रमोशन पर भी असर पड़ेगा।
महिला थाने की प्रभारी थानाध्यक्ष अंचला कुमारी वर्ष 2019 में पुनपुन की प्रभारी थानेदार थीं। तत्कालीन एसएसपी गरिमा मलिक द्वारा स्पेशल टीम गठित कर 3 अगस्त 2019 को पुनपुन स्थित होटल बाबा रिसॉर्ट में छापेमारी कराई थी। इस दौरान होटल से देह व्यापार व शराब की बिक्री का खुलासा हुआ था। साथ ही पुलिस ने रिसॉर्ट मालिक जितेंद्र सिंह व देह व्यापार में शामिल दो महिला व दो पुरुषों को पकड़ा था। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि शिकायतों के बावजूद थानेदार द्वारा होटल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। एसएसपी की ओर से जांच का जिम्मा सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार को सौंपा था। सिटी एसपी पूर्वी द्वारा 15 अगस्त 2019 को ही जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी गई थी, जिसके बाद पुनपुन थानेदार रहीं अंचला कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही एसएसपी ने उनके खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट में ड्यूटी के प्रति बड़ी लापरवाही उजागर होने पर एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने उक्त आदेश जारी किया।


More Stories
डीएम ने गणना फॉर्म के बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग को लाइव देखा
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान
विधानसभा चुनाव: इवीएम का एफएलसी कार्य हुआ प्रारम्भ, चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से करें अनुपालन: डीएम