राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। वाणिज्य कर आयुक्त-सह-सचिव के निर्देश में विभाग के विभिन्न टीम के पदाधिकारियों द्वारा पूरे बिहार में एक साथ 50 फर्म का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में 49 फर्म फर्जी पाये गये एवं अन्य एक फर्म भी declared Principal place of Business पर नहीं पाया गया। इस तरह के फर्म के द्वारा वृहत पैमाने पर लगभग 958 करोड़ का संव्यवहार किया गया था। ऐसे मामलों में न सिर्फ लगभग 171 करोड़ के fake ITC द्वारा कर अपवंचना का पदार्फाश हुआ है, बल्कि प्रथम द्रष्टया पाया गया की इनके द्वारा जी0स0टी0 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, कई फर्म आइ0टी0सी0 फ्रॉड, बोगस बिल ट्रेडिंग में भी संलिप्त है। ऐसे फर्म मुख्य रूप से आइरन स्टील, कोल, काँपर स्क्रेप, बिटूमेन, लेड एवं अन्य क्षेत्र से संबन्धित हैं। आयुक्त-सह-सचिव द्वारा बताया गया कि ऐसे सभी फर्जी फर्म द्वारा की जा रही कर अपवंचना की रोकथाम के लिए डाटा एनालिटिक्स एवं ‘ूमन इंटेलिजेंस की मदद से 360 डिग्री प्रोफाइल बनाते हुए विश्लेषण कर पैनी नजर रखी जा रही है, जिससे राजस्व चोरी में संलिप्त फर्म पर कठोर कार्यवाही की जा सके। वाणिज्यकर विभाग के द्वारा की गयी इस तरह की कार्यवाही से न सिर्फ कर अपवंचना में रोकथाम की जा सकेगी बल्कि तमाम ऐसे व्यवसायियों जिनके द्वारा पक्के बिल पर एवं जी0स0टी0 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए व्यवसाय किया जा रहा है, का मनोबल भी बढ़ेगा। अत: विभाग द्वारा उठाया गया ये कदम काफी सराहनीय है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजन का हुआ आयोजन
पटना के हल्दी इवेंट के तरफ़ से नवरात्रि डांडिया में देवराज मुन्ना की धमाकेदार प्रस्तुति