पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड में पहले की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में धांधली को देखते हुए इस बार शिक्षा विभाग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। विभाग दावा कर रहा है कि इस बार किसी तरह की धांधली नहीं होने दी जाएगी।विभाग ने ऐसे नियोजन पंचायत की संख्या जारी की है जहां 12 जुलाई में काउंसलिंग होगी।बाकी जगहों पर काउंसिल की तिथि कैंसिल कर दी गई है। मामलेे में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मशरक प्रखंड में शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग की तिथि तय कर दी गई है उच्च विद्यालय के प्रांगण में 12 जुलाई को काउंसलिंग की जाएंगी। दुरगौली और चांद कुदरिया पंचायत में शिक्षक नियोजन में फार्म जमा करने वालों की काउंसलिंग होगी। वही पश्चिमी, जजौली, सोनौली पंचायत में मेधा सूची पंचायत सचिव के द्वारा ससमय जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास जमा नही करने से अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ जिसके चलते तीनों पंचायतों में काउंसलिंग अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है साथ ही तीनों पंचायतों के पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव