संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। यूपी बिहार की सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु पर जांच कर रहे उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों से बचकर निकल भागने वाले युवक का पांच दिनों बाद भी कोई भी सुराग नहीं मिला। मालूम हो कि मंगलवार की रात यूपी की तरफ से चारपहिया से आ रहे पांच युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के उद्देश्य से रोक लिया। जांच पड़ताल के दौरान पकड़े जाने के भय से एक युवक कार से निकल कर फरार हो गया। बाद में उत्पाद विभाग की टीम तथा उसके साथ आये युवकों ने काफी खोजबीन की परन्तु उसका कुछ भी पता नहीं चला। फरार युवक सारण जिले के मकेर निवासी मो जमालुद्दीन का पुत्र मुस्तफा आलम उर्फ पारले जी बताया जाता है। लापता युवक के परिजन मांझी में गांव- गांव घूमकर उसे गली- गली ढूंढ रहे हैं। रविवार को परिजनों ने मांझी थाना में आवेदन देकर लापता युवक की खोजबीन में मदद की गुहार लगाई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव