संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। यूपी बिहार की सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु पर जांच कर रहे उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों से बचकर निकल भागने वाले युवक का पांच दिनों बाद भी कोई भी सुराग नहीं मिला। मालूम हो कि मंगलवार की रात यूपी की तरफ से चारपहिया से आ रहे पांच युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के उद्देश्य से रोक लिया। जांच पड़ताल के दौरान पकड़े जाने के भय से एक युवक कार से निकल कर फरार हो गया। बाद में उत्पाद विभाग की टीम तथा उसके साथ आये युवकों ने काफी खोजबीन की परन्तु उसका कुछ भी पता नहीं चला। फरार युवक सारण जिले के मकेर निवासी मो जमालुद्दीन का पुत्र मुस्तफा आलम उर्फ पारले जी बताया जाता है। लापता युवक के परिजन मांझी में गांव- गांव घूमकर उसे गली- गली ढूंढ रहे हैं। रविवार को परिजनों ने मांझी थाना में आवेदन देकर लापता युवक की खोजबीन में मदद की गुहार लगाई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम