संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। यूपी बिहार की सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु पर जांच कर रहे उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मियों से बचकर निकल भागने वाले युवक का पांच दिनों बाद भी कोई भी सुराग नहीं मिला। मालूम हो कि मंगलवार की रात यूपी की तरफ से चारपहिया से आ रहे पांच युवकों को उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के उद्देश्य से रोक लिया। जांच पड़ताल के दौरान पकड़े जाने के भय से एक युवक कार से निकल कर फरार हो गया। बाद में उत्पाद विभाग की टीम तथा उसके साथ आये युवकों ने काफी खोजबीन की परन्तु उसका कुछ भी पता नहीं चला। फरार युवक सारण जिले के मकेर निवासी मो जमालुद्दीन का पुत्र मुस्तफा आलम उर्फ पारले जी बताया जाता है। लापता युवक के परिजन मांझी में गांव- गांव घूमकर उसे गली- गली ढूंढ रहे हैं। रविवार को परिजनों ने मांझी थाना में आवेदन देकर लापता युवक की खोजबीन में मदद की गुहार लगाई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा