राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षक संघ बिहार का प्रदेश स्तरीय जिला एवं राज्य के पदाधिकारियों की बैठक जूम मीटिंग के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रदेश व जिला के तमाम शिक्षकों के समस्या एवं मांगों पर गहनता पूर्वक विचार किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा की बिहार की तमाम वैसे शिक्षक जिनको वेब पोर्टल पर अपना नाम एवं कागजात लोड करना है तकनीकी कारण से लोड नहीं हो पा रहा है। जिससे शिक्षक काफी परेशान है। सरकार से समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन एवं एरियर के साथ अप्रशिक्षित शिक्षकों का कई महीनों वेतन बाकी है जिसके कारण शिक्षकों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदेश सचिव रितुराज सौरभ ने कैबिनेट से पास हुए पन्द्रह प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी को यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग सरकार से की है।
प्रदेश अध्यक्ष केशव जी ने अपने सम्बोधन में संघीय पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस सप्ताह में शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव से मिलकर 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी, नगर भत्ता, टीईटी शिक्षकों का वेतन विसंगति, अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन, नव प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन एवं एरियर की मांग को लिखित रूप में रखा जाएगा। बैठक में भाग लेने वालों में लखीसराय जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रोहतास जिलाध्यक्ष उत्तम प्रकाश पांडेय, कटिहार जिला अध्यक्ष मोहम्मद समा, उपाध्यक्षा जलता पांडेय, दरभंगा जिला अध्यक्ष सौरव कुमार सिंह, सारण जिला सचिव दिलीप गुप्ता, मोतिहारी से आनंद किशोर सिंह, बेतिया से राजेश पांडेय, पटना से अमित सिन्हा, शिवहर से चमन कुमार, जहानाबाद से शंभू शंकर, भोजपुर से राधेश्याम पांडेय, बक्सर से शिवजी दुबे, पंकज राय अमरेंद्र कुमार, कुमुद रंजन झा, मंजर आलम, नरेंद्र कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, मुन्नी कुमारी, गोविंद कुमार झा, सुमन जी मुख्य रूप से शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा