राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के समीप सहाबलपुर में हुई अधेड़ महिला की निर्मम हत्या मामले में चार दिन बाद मृतिका के पति द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। मृतिका के पति व दुर्गापुर निवासी शालिग्राम सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में एक महिला व एक पुरुष को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में यह कहा गया है कि इंदिरा आवास योजना की राशि का लाभ दिलाने का झांसा देकर सुनसान इलाके में ले जाकर एक साजिश के तहत हत्या की गई है। हत्याकांड के पीछे रुपये का लेनदेन तथा मोटा रकम हड़पने को कारण बताया गया है। दर्ज प्राथमिकी में इस जघन्य हत्याकांड को करीबियों ने ही अंजाम दिए जाने की आशंका ब्यक्त की गई है। आवेदक द्वारा यह कहा गया है कि लगभग ढाई माह पहले मृतिका अपने घर के निर्माण कार्य हेतु अपने पति के पास से अपने घर दुर्गापुर आई थी। चूंकि मृतिका भी पूरे परिवार के साथ नोएडा में ही रहती थी। घटना के दिन बुधवार को मृतिका का अपने पुत्र श्रीमान से शाम 4:35 में आखिरी बार बात हुई थी। फिर उसी दिन शाम 7:45 पर पत्नी को मार कर फेंके जाने की मनहूस खबर भतीजी प्रीति के मोबाइल फोन से मिली। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दिए जाने के बाद पुलिस ने द्रुत गति से हत्याकांड का उदभेदन करने की योजना तैयार कर ली है। पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले का खुलासा होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा