राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचभिण्डा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-12 में नल जल के पानी टंकी निर्माण कराने को लेकर स्थानीय लोगों एवं वार्ड सदस्या प्रतिनिधि के साथ मारपीट करने व रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में वार्ड संख्या 12 के वार्ड प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह द्वारा तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना के अंतर्गत उक्त वार्ड में नल जल का कार्य मजदूरों के साथ करवा रहे थे। उसी समय अनिल सिंह, नरेश सिंह, नागेंद्र सिंह, दीपक सिंह, रमेश सिंह, पुण्यदेव सिंह हथियार से लैस होकर आये और नल जल का काम करने से रोकने लगे। विरोध करने पर सभी लोग मुझे बुरी तरह से मारने-पीटने लगे तथा नल जल में प्रयुक्त लगभग एक सौ फीट पाइप लेकर चले गये। उपरोक्त सभी लोग उक्त वार्ड में हो रहे कार्य के बदले पचास हजार रुपये की रंगदारी मांग कर रहे हैं। जिसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गई है। वही आरोपी पक्ष के अनिल कुमार सिंह द्वारा भी तरैया थाने में एक शिकायत दर्ज कराया गया है जिसमें कहा गया है कि उक्त वार्ड में सरकारी भूमि उपलब्ध होने के बावजूद भी निजी भूमि में नल जल के पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा