राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। कथित महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थों की अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि के विरोध में एकमा प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष किसुन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सिवान-छपरा नेशनल हाइवे 531 पर एकमा में मौज बाबा के मठिया से एकमा हाईस्कूल तक विरोध मार्च निकाल कर अपना आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिवबालक सिंह व प्रखंड अध्यक्ष श्रीकिशुन सिंह ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं। रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल के मूल्य में लगातार वृद्धि होने से रसोई से लेकर रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के मूल्य में दिन प्रतिदिन हो रही है। इसलिए पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी करने की मांग जनहित में की गई। विरोध प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिव बालक सिंह, एकमा प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री किशुन सिंह, उपाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह अधिवक्ता, केदार सिंह, मानदेव मांझी, किताबुदीन अंसारी, बिरेंद्र सिंह, सवलिया भारती, तुलसीराम, लव कुमार, रमेश शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, विशाल कुमार, आदर्श, आदित्य, राजू , चंदन सिंह आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा