राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार, पटना की अधिसूचना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में तरैया प्रखंड के चार पंचायतों का प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 हेतु काउंसलिंग तरैया के दो स्थानों पर सोमवार को प्रारंभ होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इस बाबत शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया राकेश कुमार ने इस बाबत एक पत्र जारी किया है जिसमें डुमरी पंचायत से संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्राथमिक विद्यालय रामकोला कमरा संख्या- एक में निर्धारित की गई है। वही भटगांई पंचायत के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग प्राथमिक विद्यालय रामकोला के कमरा संख्या- दो में निर्धारित है। जबकि पचभिण्डा पंचायत के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग का स्थल प्रखंड सभागार तरैया के काउंटर संख्या-एक तथा भागवतपुर पंचायत के शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग के लिए प्रखंड सभागार तरैया के काउंटर संख्या- दो का चयन किया गया है। इन सभी काउंटरों पर दो-दो शिक्षक व सम्बंधित पंचायत के विकास मित्र को तैनात किया गया है। जबकि काउंसलिंग संबंधित अभिलेख का देखरेख करने के लिए दो प्रधानाध्यापक, एक बीआरपी, तथा एक संकुल समन्वयक को प्रतिनियुक्त किया गया है। बीडीओ श्री कुमार ने संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव से को निर्देश दिया है कि वे नियोजन स्थल के सूचना पट्ट पर रिक्तियों का विवरण निश्चित रूप से चिपकाएं। साथ ही इन पंचायत सचिवों को काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण तरीके से काउंसलिंग करवाने के लिए उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया है। नियोजन कैंप के नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रत्नमाला कुमारी को कैंप स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर व्यवस्था को सुचारू करने का भी निर्देश जारी किया गया है। बीडीओ श्री कुमार ने संबंधित ग्राम पंचायतों के पंचायत स्तरीय परामर्शी समिति के अध्यक्ष व अन्य वरीय पदाधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए प्रतिलिपि भेजा है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण