नई दिल्ली, (एजेंसी)। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। रोहित ने घरेलू और विदेशी सरजमीं दोनों पर ही कुछ अच्छी पारियां खेलकर साबित किया है कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट की टीम में भी फिट बैठते हैं। भारत के पूर्व आॅलराउंडर रतिंदर सिंह सोढ़ी ने टीम इंडिया इस ओपनिंग बल्लेबाज की जमकर तारीफ की है और उनको दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बताया है। रतिंदर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर बड़ा दारोमदार होगा।
‘इंडिया न्यूज’ के साथ बातचीत करते हुए रतिंदर सिंह सोढ़ी ने कहा, ‘काफी कुछ रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर निर्भर करेगा। इन तीन बल्लेबाजों की फॉर्म आने वाली सीरीज में कैसी रहती है। हम सभी उनकी एलिगेंस को जानते हैं, रोहित शर्मा दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। वह कुछ समय पहले जरूर टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अब वह टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम कर चुके हैं। वह एक ओपनर के तौर पर स्पेशल खिलाड़ी हैं, जब वह खेलते हैं तो वह कुछ समय में ही सामने वाली टीम के हाथ से मैच को दूर कर देते हैं।’
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा। टीम इंडिया को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक रहा है। साल 2018 के दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में टीम को टेस्ट मैचों में 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि 2014 में भी इंग्लिश टीम ने भारत को 3-1 से धूल चटाई थी।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन