राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। शिक्षक नियोजन 2019 शिक्षक पद हेतु रिक्त पदों को भरने के लिए प्रखंड शिक्षक पद के लिए अभ्यार्थियों के काउंसलिंग का आयोजन किया गया। काउंसलिंग को सुचारू व निष्पक्ष वातावरण में सफल कराने को ले जिला स्तर से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। ताकि काउंसलिंग में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी ने बताया कि 3 पंचायतों के रिक्तियों के अनुसार शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। मेधा सूची में प्रथम स्थान पर शामिल अभ्यर्थी ने ही अपना-अपना काउंसलिंग कराया। जिसमें प्रखंड के कादीपुर पंचायत में सामान्य शिक्षक के रूप में अनुसूचित जाति के एक सीट के लिए छपरा गुदरी निवासी प्रिया कुमारी ने काउंसलिंग करायी। खैरा पंचायत में सामान्य शिक्षक के रूप में अनुसूचित जाति के एक सीट के लिए तकिया पंचायत निवासी पूजा कुमारी ने काउंसलिंग करायी। और उर्दू के 2 सीट के लिए खैरा पंचायत निवासी रेशमा खातून एवं कृष्णा चौक (हरदी छपरा) निवासी नूरजहां खातून ने अपना काउंसलिंग करायी। कोरेया के उर्दू शिक्षक के एक सीट पर बरा तेलपा निवासी मोहम्मद साबिर हुसैन ने अपना काउंसलिंग कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि आज शिक्षक पद के रिक्ति को भरने के लिए सोमवार को जिन अभ्यर्थियों ने काऊंसिलिंग कराया उनके प्रमाण पत्रों को सत्यापन कराने के लिए शिक्षा विभाग में भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के पश्चात ही शिक्षक पद के लिए उन्हें नियोजन पत्र दिया जाएगा। काऊंसिलिंग कार्य में प्रखंड स्तरीय कर्मियों को लगाया गया था। जिनमें पंचायत सचिव बृज बिहारी यादव, जय किशोर साह, शिक्षक रविन्द्र कुमार दास, रंजीत कुमार भगत मेराज खालिद, सुनील कुमार शर्मा, अनिल कुमार प्रसाद, एकबालू रहमान, BRP राजेश कुमार सिंह के साथ शिक्षा परामर्श समिति के सदस्य दिलीप कुमार शामिल थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी