पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत के रामघाट गांव में अवस्थित प्राचीन मां भगवती स्थान का सौंदर्यीकरण के बाद सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना हुई। गांव वालों के सहयोग से पूजा स्थान में लाईट, संगमरमर पत्थर लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया। जिससे मंदिर परिसर की सुंदरता में चार चांद लग गया। आचार्य बबन तिवारी ने यजमान पंकज सिंह की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोचार से पुजा अर्चना कराया जिससे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। ग्रामीण महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर अधिवक्ता धर्मनाथ सिंह,राम किकर सिंह, राजेन्द्र सिंह, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनुपम सिंह, नरेश सिंह, सुशील कुमार,आकाश कुमार,मनु कुमार, मुकेश कुमार, कर्ण कुमार,भोला कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी