पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत के रामघाट गांव में अवस्थित प्राचीन मां भगवती स्थान का सौंदर्यीकरण के बाद सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना हुई। गांव वालों के सहयोग से पूजा स्थान में लाईट, संगमरमर पत्थर लगाकर सौंदर्यीकरण किया गया। जिससे मंदिर परिसर की सुंदरता में चार चांद लग गया। आचार्य बबन तिवारी ने यजमान पंकज सिंह की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोचार से पुजा अर्चना कराया जिससे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। ग्रामीण महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर अधिवक्ता धर्मनाथ सिंह,राम किकर सिंह, राजेन्द्र सिंह, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनुपम सिंह, नरेश सिंह, सुशील कुमार,आकाश कुमार,मनु कुमार, मुकेश कुमार, कर्ण कुमार,भोला कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा