राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड में शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में शिक्षक नियोजन 2019 के चार पंचायतों के 9 पदों के लिए उर्दू विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित 20 सूत्री भवन में आयोजित हुई। इसके लिए तैयार मेधा सूची के पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन के बाद यह काउंसलिंग आयोजित हुई। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के पत्र के आलोक में एकमा प्रखंड के चार पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई बनपुरा, हुस्सेपुर, रसूलपुर व नवादा के कुल नौ पदों हेतु 29 उर्दू अभ्यर्थियों के आवेदन नियोजन इकाई के पास आए थे। परामर्शी समिति द्वारा अनुमोदित मेधा सूची के अनुमोदित के जिसके उपरांत आयोजित काउंसिलिंग में किशनगंज जिले से एक मात्र अभ्यर्थी अंसार अहमद पहुंचा था। जिसका नियोजन बनपुरा पंचायत में उर्दू शिक्षक के पद पर किया गया। जिसके बाद उसके सर्टिफिकेट को सत्यापन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के डीपीओ स्थापना शाखा कार्यालय को भेज दिया गया। इस दौरान एकमा में आयोजित पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया को सोमवार दोपहर में पहुंच कर डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन के द्वारा निरीक्षण कर अपनी संतुष्टि जताई गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुन्दन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो, बीसीओ श्री मिश्रा, प्रतिनियोजित शिक्षक डॉ. शशिभूषण शाही, व्यास सिंह, योगेश सिंह, आनंद कुमार, चारों पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।
चार में से तीन पंचायतों नहीं हो सका उर्दू शिक्षक का नियोजन
एकमा (सारण)। सोमवार को एकमा में आयोजित पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई बनपुरा, हुस्सेपुर, रसूलपुर व नवादा के कुल नौ उर्दू शिक्षक के पदों हेतु 29 उर्दू अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी थी।जिसमें सिर्फ बनपुरा पंचायत के एक पद के आलोक में आए दो आवेदन में सिर्फ एक अभ्यर्थी के किशनगंज जिले से पहुंचने पर उसका नियोजन कर दिया गया। जबकि शेष पंचायतों के लिए कोई भी अभ्यर्थी काउंसलिंग कराने निर्धारित समय अवधि में नहीं पहुंचा। जिसके चलते हुस्सेपुर पंचायत में पांच, रसूलपुर में एक व नवादा पंचायत में दो सहित कुल आठ उर्दू विषय के शिक्षक के पद पर नियोजन रिक्त रह गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी