राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्र के आलोक में प्रखंड के घुरापाली मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षिका नर्गिस बानो को सोमवार को प्रखंड नियोजन इकाई के द्वारा निलंबित कर दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ डॉ. कुन्दन ने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा उक्त शिक्षिका के बिना किसी सूचना के बीते 14 नबंर 2014 से लगातार अनुपस्थित रहने की जानकारी संबंधित शिक्षा अधिकारी को दी गई थी। जिसके आलोक में उक्त शिक्षिका को निलंबित किया गया है निलंबन अवधि में उक्त शिक्षिका को उत्क्रमित मध्य विद्यालय छित्रवलिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
छह साल तक बिना ड्यूटी शिक्षिका पर सरकारी धनराशि गबन का आरोप, तत्कालीन बीईओ के कार्यशैली संदिग्ध:
उधर शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार आरोप है कि उक्त शिक्षिका द्वारा तत्कालीन बीईओ मिथिलेश प्रसाद व रागिनी कुमारी के कार्यकाल में लगभग छह साल तक अनुपस्थित रहते हुए भी अपना वेतन का भुगतान फर्जी उपस्थित विवरणी के माध्यम से कराते हुए सरकारी धनराशि का गबन भी किया गया। इसमें तत्कालीन बीईओ और वेतन बनाने वाले कथित लिपिक सहित वित्त विभाग की लापरवाही कहें अथवा मिलीभगत, जो भी सही हो। लेकिन इतने अधिक अवधि तक वेतन भुगतान होता रहा। बावजूद इसके सभी जिम्मेदार संबंधित अधिकारी लापरवाह बने रहे। जबकि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त शिक्षिका के विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने की सूचना दी जा चुकी थी। फिलवक्त यह मामला उच्चस्तरीय जांच का विषय है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी