विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई को जान से मारने की धमकी, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। विद्युत विभाग के एसडीओ तथा जेई को जान से मारने की धमकी पूर्व मुखिया ने दिया है. धमकी से सहमे एसडीओ चन्दन कुमार सिन्हा ने सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि एसडीओ लहलादपुर के जेई राजा कुमार के साथ कोल्हुआ विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर काम कर रहे थे। इसी बीच जलालपुर प्रखंड के रेवाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह अपने चार समर्थकों के साथ विद्युत शक्ति उपकेंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए जहां मैं और जेई इलेक्ट्रीक पैनल पर काम कर रहे थे.इसी बीच पूर्व मुखिया गाली गलौज करते हुए सरकारी काम में बाधा उत्तपन्न की.नामजद पूर्व मुखिया ने एसडीओ को भट्ठी में जला कर मारने तथा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा कराने की धमकी दी.पूर्व मुखिया ने कई अधिकारियों से मारपीट की बात कही.मुखिया ने दिये गए काम को पूरा नहीं करने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. थाने की पुलिस दर्ज प्राथमिकी पर अनुसंधान में जूटी है. इधर, पूर्व मुखिया ने बताया है कि बार बार बिजली बिल जमा करने के बाद भी अधिक बिल भेजा गया था. जिसकी पूछताछ करने पर एसडीओ ने अपने कर्मियों के साथ मिलकर दुर्व्यहार किया.


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी