राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर स्थित कालीघाट के नारायणी नदी में उस समय हाहाकार मच गया जब हाजीपुर में लॉज में पढ़ रहे हैं 5 विद्यार्थी यहां आकर सोमवार के दिन स्नान कर रहा था इसी बीच पांच विद्यार्थी पानी की तेज धार में डूबने लगा जिसे देखकर मल्लाह व आसपास के लोगो ने किसी तरह से 4 को भारी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया गया लेकिन एक विद्यार्थी को बचाने में असफल रहा । इस घटना की जानकारी सोनपुर अंचलाधिकारी अनुज कुमार एवं हरिहरनाथ पुलिस को दी गई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करने में लग गए। इस घटना की जनकारी एसडीआरएफ टीम को जनकारी दी गयी जहाँ खबर मिलते ही एसडीआरएफ के टीम डूबे हुए युवक को काफी देर शाम तक खजवीन शुरू की लेकिन कोई पता नहीं चला। चारों युवक ने बताया कि मैं हाजीपुर रामाआशीष चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ते हुए मेडिसिन के कोरियर बॉय का कार्य करते हैं वहीं मृतक के ममेरा भाई ऋषभ कुमार ने बताया कि हम अपने तीनो दोस्त व ममेरा भाई के साथ यहां आकर स्नान कर रहे थें इसी बीच पानी कि थाह नहीं मिलने के कारण हम पाँचो पानी में चला गया लेकिन लोगों ने चारों को बचा लिया जबकि मेरा ममेरा भाई अभिनय कुमार पिता राकेश झा उम्र 18 वर्ष घर कुलहरिया थाना अमरपुर जिला बांका जो गंडक नदी में डूब गया है वही अपने दोस्त नीतीश कुमार पिता सुनील कुमार उम्र 18 घर बनवाकी जिला पूर्णिया, चंदन कुमार पिता दिनेश कुमार बनमनखी जिला पूर्णिया, विवेक कुमार पिता अनिल कुमार उम्र 19 वर्ष जो हमसब 4ओ बच गए इस घटना के बाद हरिहरनाथ पुलिस ने चारों को अपने कब्जे में लेते हुए पूछताछ के लिए हरिहरनाथ ओपी में ले गया।
वही आस पास के लोगों ने बताया कि जिस तरह से बरसात के दिनों में हर साल बढ़ती हुई जल के कारण कालीघाट के साथ अन्य स्नान घाटों पर स्थानीय प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है अगर यहां वेरीकटिंग लगाई गई होती या मार्क चिन्ह लगाई गयी होती तो इस तरह की हादसा नहीं होती । ऐसे में स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली में लापरवाही के कारण यहां हर साल कभी न कभी घटना होती रहती है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि स्नान घाटों पर स्थाई रूप से बैरिकेडिंग लगाया जाए एवं मार्क चिन्ह जरूर लगाया जाए जिससे कोई अनहोनी घटना ना हो। यहां पर छोटे-छोटे बच्चे बृद्ध के अलावा भारी संख्या में महिला पुरुष स्नान कर बाबा हरिहरनाथ के जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में यहां स्थाई रूप से वैरीकेटिंग होना काफी जरूरी हो गया है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा