राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में तरैया के स्थानांतरित बीडीओ राकेश कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान हो रही बारिश के बाद कार्यक्रम को सभागार भवन में शिफ्ट किया गया। बीडीओ राकेश कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने फूल-माला, पुष्प गुच्छ, बुके उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने बीडीओ के कुशल कार्यों के लिए उन्हें बधाई और शुभकामना दी। बीडीओ श्री कुमार के कार्यों की तारीफ करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि तीन साल की अवधि में इन्होंने जिस दक्षता ईमानदारी से तरैया में कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान स्थानांतरित बीडीओ श्री कुमार को फूल-माला, बुके एवं शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। वही बीडीओ राकेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त कर सभी का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि आपलोगों से बिछड़ने का गम मुझे भी है, आपलोगों के साथ बिताये हुए पल हमेशा याद रहेगा। आपके भरपूर सहयोग एवं समर्थन का देन है कि पूरे सारण जिले में तरैया प्रखंड नलजल के कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आप सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तरैया में किये गये विकास के कार्यों को आने वाले पदाधिकारी भी गति दे यही कामना है।
वहीं बीडीओ के विदाई समारोह के दौरान कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपने संबोधन के दौरान भावुक हो उठे। विदाई समारोह में अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर ठाकुर, शालिनी जयसवाल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, जन जागरण मंच के संयोजक आनंद मोहन सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह, मुखिया संजीव कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर शर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह, बीडीसी सच्चिदानंद राय, नागेंद्र प्रसाद, उपप्रमुख जगलाल राय, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, शिक्षक कपिलदेव राय, संजीव सिंह, पवन प्रताप सिंह, संतोष कुमार गुप्ता, समेत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के दर्जनों कर्मचारी व समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा