राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव में ससुरालवालों पर दहेज के लिए नवविवाहित को जान से मारने का आरोप लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। विवाहिता फरीदपुरा गांव के मो. रमजान अली की पत्नी नाजरीन खातून थी। खातून की तीन माह की पुत्री जरीना खातून है।
फिलहाल वह ससुरालवालों के पास है। इस संबंध में नाजरीन की मां नगर थाना छपरा के दहियावां छोटी मस्जिद के समीप निवासी इसहाक अंसारी की पत्नी खुशबुन निशा ने तरैया थाने में पति मो. रमजान अली, सास हसीना बेगम व ससुर कमरुल हसन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी पुत्री की शादी 2020 में रमजान अली के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा। उसके बाद दहेज की मांग की जाने लगी।
ससुराल वाले उसकीपुत्री को प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगे। तब वह अपने सामर्थ के अनुसार मांग पूरी करने लगी। गरीब होने के कारण हमेशा मांग पूरी करना संभव नहीं था। सोमवार की रात सूचना मिली कि ससुरालवालों ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी है। जब गांव पहुंची तो देखा कि उसकी पुत्री का शव पड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है। वही आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा