संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कराह पंचायत के मंगरैला गांव में ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को शिव मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस दौरान ओम नमः शिवाय के मंत्र से मंदिर स्थल सहित आसपास का वातावरण गुंजयमान रहा।इसके पूर्व ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामीणों के सहयोग और संकल्प भावना को देखते हुए चिन्हित स्थल पर मंदिर निर्माण कार्य शुरू की जाएगी।मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने बताया कि जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है। उसको देखते हुए श्रावण महीने के शुरुआत में ही मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में शिव मंदिर नही होने से लोगों को भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिये दूसरे गांव में जाना पड़ता था। जिसको ध्यान में रख गांव के मुहाने पर भब्य शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर ,राजमोहन प्रसाद,कृष्णा कुमार, शैलेश कुमार, पंकज कुमार, जय वरुण सिंह, सोनू कुमार, राहुल कुमार, रंजन कुमार, अनुज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा