संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा शिष्टाचार मुलाकात कर नव पदस्थापित बीडीओ कर्पूरी ठाकुर को मोमेंटो एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।साथ ही बनियापुर पंचायत के मुखिया नागेन्द्र प्रसाद, सरेया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्रवण महतों, सतुआ पंचायत प्रतिनिधि सुरेश साह आदि ने पंचायत के विकास को गति देने के लिये अहम मुद्दों पर बीडीओ से वार्तालाप कर कई आवश्यक सुझाव भी दिए। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड एवं पंचायत के चहुँमुखी विकास के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरा-पूरा सहयोग करने की बात कही गई। इधर बीडीओ ने भी प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के सफल संचालन एवं लंबित कार्यो को अविलंब पूरा करने का भरोसा जताया। साथ ही प्रखंड के सर्वांगीण विकास के लिये सभी जनप्रतिनिधियों से कदम से कदम मिलाकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का अनुरोध किया। ताकि बनियापुर प्रखंड को प्रत्येक स्तर पर जिला में अव्वल स्थान प्राप्त हो सके।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, श्रवण महतों, शहाबुदीन मंसूरी, दिलीप राय, राकेश राम, रविन्द्र कुमार राम, नंदकिशोर यादव, नीरज सिंह, मुकेश साह, लालबिहारी चौरसिया, धर्मेंद्र बैठा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा