नई दिल्ली, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। पूर्वोत्तर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले सभी को बधाई। कोरोना की दूसरी लहर में सरकारों ने मिलकर काम किया है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों को अधिक सावधानी बरतनी होगी। मोदी ने आगे कहा कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा जोर देना होगा। हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए काफी मेहनत की। माइक्रो लेवल पर सख्त कदम उठाने होंगे। पूर्वोत्तर के कुछ जिÞले ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हमें और सतर्क रहने की जरूरत है और लोगों को भी लगातार सतर्क करते रहना पड़ेगा। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख़्त कदम उठाने होंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के हर वैरिएंट पर नजर रखनी होगी। मास्क और टीकाकरण से ही कोरोना कमजोर होगा। टीकाकरण की रफ्तार को तेज करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबको सोचना होगा कि तीसरी लहर को कैसे रोकी जा सकती है। उन्होंने पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देशभर में आॅक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर के लिए 150 आॅक्सीजन प्लांट को मंजूरी दी गई है।
मोदी ने कहा कि हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हजार करोड़ रु. का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है। नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी। हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर नजर रखनी होगी क्योंकि ये बहरूपिया है। रोकथाम और उपचार बहुत जरूरी है, इन दोनों से जुड़े उपायों पर ही हमें हमारी पूरी शक्ति लगानी है।


More Stories
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
डेंगू के रोकथाम और जागरूकता के लिए जिले में मनाया जायेगा एंटी डेंगू माह