वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों की माननीय मुख्यमंत्री ने की समीक्षा
-
जिले के 52 संवेदनशील तटबंधों की निगरानी में प्रतिनियुक्ति होंगे प्रति किलोमीटर पर कुल 80 गृह रक्षक
छपरा (सारण)। बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा वीडियोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी के साथ संभावित बाढ पूर्व तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय स्थित एनआईसी में की गयी। सारण जिला में संभावित बाढ़ को लेकर की गयी तैयारियों के विषय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि जिला के सभी तटबंध सुरक्षित हैं तथा तटबंधों की निगरानी लगातार की जा रही है। इसके लिए 80 गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति 15 जून से कर दी जाएगी। यह प्रतिनियुक्ति प्रति किलो मीटर पर एक गृह रक्षक के अनुसार होगी। कुल 52 संवेदनशील स्थल चिन्हित किये गये हैं। जिसके लिए प्रार्याप्त संख्या में बालू भरे ईसी बैग, गौबियन बैग, जी.ओ. बैग, नाइलोन क्रेट की व्यवस्था कर ली गयी है।
बाढ़ की संभावित स्थिति को ले 189 शरणस्थली, 90 मेगा राहत शिविर/ सामुदायिक रसोई, 449 निजी नाव परिचालन हेतु किया गया है चिन्हित
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के समय आश्रय लेने के लिए कुल 189 शरणस्थली चिन्हित कर उसका भौतिक सत्यापन करा लिया गया है जबकी 90 स्थल मेगा राहत शिविर/सामुदायिक रसोई हेतु चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि 149 नाव मालिकों के साथ एकरारनामा किया गया है जबकी बाढ़ के समय परिचालन हेतु 449 निजी नाव चिन्हित किये गये हैं। 127 स्थानीय गोताखोर, 153 लाईफ जैकेट, 5 इनफ्लेटबल मोटर वोट, बीस हजार पोलिथिन सीट एवं 376 टेन्ट की उपलब्धता के बारे में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया।
जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ से निपटने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र एवं पशु चिकित्सालयों में मानव दवा/ पशुदवा की तैयारी पूर्ण कर ली है
जिलाधिकारी ने बताया क्रय समिति की बैठक कर राहत सामग्रियों का दर निविदा प्रकिया के माध्यम से निर्धारित कर दिया गया है। सभी स्वास्थ्य केन्द्र एवं पशु चिकित्सालयों में मानव दवा/ पशुदवा उपलब्ध है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बाढ़ के समय राहत वितरण हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में पीएफएमएस प्रणाली के तहत् जिला के 14 बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के 120 पंचायतों के दो लाख दस हजार परिवार के सूची का प्रेषण कर दिया गया है तथा एक लाख चैवन हजार परिवारों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर जिला प्रशासन के द्वारा इससे निपटने संबंधी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी तक वर्षापात सामान्य से अच्छा रहा है। सारण जिला में भू-गर्भ जल का औसत 16.5 फीट पर बना हुआ है।
कोरोना की परिस्थिति में फिजीकल डिस्टेंसिंग के मानक के आधार पर बाढ़ के समय पूर्व राहत केन्द्रों की बढ़ेगी संख्या
माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि कोरोना की परिस्थिति में फिजीकल डिस्टेंसिंग के मानक के आधार पर बाढ़ के समय में राहत केन्द्रों की संख्या और बढ़ा ली जाय। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सारण जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पूर्व की गयी तैयारियों पर संतोष ब्यक्त किया गया।
वीडियोकॉफ्रेंसिंग में ये पदाधिकारी थें उपस्थित
वीडियोकॉफ्रेंसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चोंग्थू, पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, नगर आयुक्त संजय कुमार उपध्याय, सिविल सर्जन माधेश्वर झा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नहर परियोजना, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी