मामूली विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र घायल, एफआईआर
बनियापुर(सारण)। गांव के लोगों द्वारा पिता-पुत्र को मारपीट कर जख्मी करने एवं रंगदारी मांगने को लेकर पीड़ित ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे चार लोगों को नामजद किया है। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है। मामला थाना क्षेत्र के बनियापुर टोले अहरापर का है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित मुहम्मद इस्माइल ने बताया है कि अपने घर के दरबाजे पर बैठे थे। वही बगल में ही गांव के वसीम अहमद, मोनू, फकरुदीन, जैनुदिन गांजा पी रहे थे। जिसका विरोध करने पर सभी लोग बोलने लगे कि यह हमलोगों के गांजा पीने का पुराना अड्डा है। तुम्हारा घर बन जाने से हमलोग अपना अड्डा बंद नही करेंगे। यहाँ शांतिपूर्वक रहना है, तो रंगदारी देना पड़ेगा।जिसका विरोध जताने पर नामजद लोहे के रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए।इस दौरान बचाव में मेरा पुत्र सोयेब अहमद आया तो नामजदों ने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। हल्ला-गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोगों जुटे तो नामजदों में से एक ने अपने हाथ ने लिए कट्टा से फायर कर दिया और दुबारा मारपीट करने की धमकी देते हुए फरार हो गए।जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये अस्पताल लाया गया।आर्म्स एक्ट,रंगदारी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी