छपरा(सारण)। जिले में अवैध तरीके से बालू भण्डारण और परिवहन पर पुरी तरह से रोक लगाने को लेकर जिलाधिकारी नीलेश रामचन्द्र देवरे ने दो जगहों पर चेकपोस्ट बनाया है। जहां दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को तैयात किया है। इन चेकपोस्ट पर 24 घंटें बालू दले वाहनों की जांच भण्डार और परिवहन पर रोक लगाने के लिए तीन सिफ्ट में अधिकारियों को तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से बालू भण्डारण और परिवहन पर पुरी तरह से रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी ने बुधवार को आदेश पत्र जारी करते हुए शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश विश्वविद्यालय गेट व सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबचन चौक के समिप चेकपोस्ट स्थापित किया है। इन चेकपोस्ट पर प्रथम सिफ्ट में सुबह छह बजे से दोपहर दो तक दूसरा सिफ्ट दोपहर दो बजे से रात 10 तक और तीसरे सिफ्ट में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। जहां सप्ताहिक रोस्टर के अनुसार पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने आदेश पत्र में कहा है कि पुलिसध अधीक्षक के पत्रांक 5295/गो. दिनांक 6 जून 2021 के आलोक में प्रतिवेदन दिया है कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं किया जा रहा है। जिससे अवैध बालू के भण्डारण और परिवहन पर कारगर रोक लगाने पाने में कठिनाई हो रही है। इसके बाद जिलाधिकारी ने अवैध बालू के भंडारण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए चेकपोस्ट स्थापित किया है। जिलाधिकारी ने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि ड्यूटी के दौरान प्रतिदिन अवैध बालू के परिवहन की जांच कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदित करेंगे। जिसे अनुमंडल पदाधिकारी संकलित कर जिलाधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा है कि बालू भंडारण और परिवहन में किसी भी स्तर से लापरवाही बरती गई तो संबंधित पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा