विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। एसबीआई शाखा से रुपए निकाल घर जा रही महिला के थैले में रखें रुपये व पासबुक को उच्चको ने उड़ा लिया।पीड़िता महिला पोझी की शिवझरो कुँवर हैं उसने बताया कि वह बाजार स्थिति एसबीआई की मुख्य शाखा से रुपए निकालने के बाद उसे बैक में लगीं कुसी पर बैठकर गिनने लगी।वही से कुछ समय के बाद वह बाहर निकलकर बैंक से आगे बढ़ी तथा रुपये के थैले को ठीक करना चाहा तो थैले से रुपए व पासबुक गायब देखकर व रोने चिलाने लगी।शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि महिला से पूछताछ की गई है उसके खाते से निकासी की सबूत के तौर पर स्टेटमेंट निकालने के बाद घटना को लेकर थाने में शिकायत करने की बात कही।।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि