पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सनकौली गांव में महिलाओं को बैक लोन दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले में महिलाओं ने एक ठग को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। ठग युवक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई। मामले में सुनिता देवी पति धर्मेन्द्र मांझी ने थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें बताया कि शख्स उसके गांव में आया और बैक से लोन दिलवाने की बात बताई उसने बताया कि बैक की स्कीम चली हैं जिसमें ग्रुप बनाकर महिलाओं को दस लाख का लोन दे रही है जिसमें 20 प्रतिशत कमीशन लगेगा।जो किस्तों में देना हैं जिस पर किस्त में एक लाख सतर हजार रुपए दे दिया गया वही उसके बाद और महिलाओं के माध्यम से 76 हजार व 70 हजार रुपए दिए गए। जब उससे लोन दिलवाने की बात की गई तों उसने आनाकानी शुरू कर दी जिस पर उसे फोन कर और महिलाओं से लोन लेने की बात कर गांव में बुलाया गया और थाना पुलिस को बुलाकर सौप दिया गया।वही महिलाओं ने बताया कि इसने और महिलाओं से भी लोन दिलवाने के नाम पर रूपये की ठगी की हैं। मामलेे में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि