राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। माँझी सारण माँझी नव गठित नगर पंचायत के माँझी पूर्वी क्षेत्र अत्याधिक बारिस के कारण दीघा पोखर में जल जमाव के से लोगो के घरों में पानी लगने से ग्रामीणों का जीवन बेहाल हो गया है। बुधवार को माँझी विधानसभा स्थानीय विधायक सत्येन्द्र यादव ने पंचायत के माँझी दीघा पोखर समीप मौके पर पहुँच जलमग्न घरों का जायजा लिया लोगो घरों में पानी प्रवेश करने से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। वही माँझी बनवार मुख्य मार्ग पर जल जमाव के कारण लोगों को प्रखण्ड मुख्यालय तथा मुख्य बाजारों तक तक पहुचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए माननीय विधायक ने माँझी के पोस्टआफिस मोड़ पहुँच जल निकासी के लिये पईन का सर्वे किया उन्होंने कहा कि पईन को तत्काल चौड़ा कर जल निकासी कराया जाय जिससे लोगो को राहत मिल सके। जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। गाँव के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव दूर करने को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्होंने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए तथा समस्या के निदान हेतु पहल करने को कहा। मौके पर बिनय कुमार यादव, दलन यादव, उमेश प्रसाद, राजा राम नसीम जी सहित बड़ी संख्या मेंग्रामीण तथा कार्यकर्ता मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा