राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व आसन्न पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इसी क्रम में नगर थाने से स्थानांतरित होकर आए एसआई देवकुमार तिवारी ने एकमा थानाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही अबतक एकमा थानाध्यक्ष रहे राजेश चौधरी ने भी डोरीगंज थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिए। इसी क्रम में नगर थाने से ही स्थानांतरित होकर आए पुलिस अवर निरीक्षक रवीन्द्र मिश्रा ने भी अपना योगदान एकमा थाने में कर लिया। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आम जनता की सुरक्षा में हर वक्त तत्परता दिखाना और अपराधियों को जेल के अंदर पहुंचाना ही पुलिस की सबसे पहली ड्यूटी बताई गई है। बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था द्वारा पुलिस-पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपराध पर नियंत्रण करने हेते पुलिस कप्तान द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसका नवपदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों ने अनुपालन करने का संकल्प दुहराया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा