डब्ल्यूटीसी के दूसरे एडिशन का प्वॉइंट सिस्टम जारी होने के बाद जानिए क्या बोले भारतीय कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली, (एजेंसी)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) दूसरे एडिशन के लिए नए प्वॉइंट सिस्टम की घोषणा की है। क्रिकेट की शीर्ष संस्था पहले ही डब्ल्यूटीसी के दूसरे एडिशन का शेड्यूल जारी कर चुका है। पहले एडिशन के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के टीम एक दूसरे से भिड़ी थी, जिसमें केन विलियम्सन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने विराट कोहली की टीम को हराकर खिताब जीता था। भारतीय कप्तान कोहली अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे एडिशन को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन में अपने अभियान की शुरूआत करेगी। इस एडिशन में भारत को श्रीलंका, न्यूजीलैंड, आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज खेलनी है, जबकि बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में जाकर टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।
आईसीसी ने कोहली के हवाले से बताया है कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल हारने के बाद भी वह निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना खुशी की बात है। कोहली ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना बहुत अच्छा और यादगार था। केवल फाइनल ही नहीं, हमने चैंपियनशिप के पहले एडिशन में खिलाड़ियों का भी दृढ़ संकल्प भी देखा। क्रिकेट फैन्स ने भी हमें काफी सपोर्ट किया। मुझे यकीन है कि वे एक बार फिर से दूसरे एडिशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। हम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सीरीज से एक नई एनर्जी के साथ उतरेंगे। हमें उम्मीद है कि हम इस बार फैन्स को खुश करने के लिए अपना बेस्ट देंगे।’
आईसीसी ने बुधवार को ही डब्ल्यूटीसी के दूसरे एडिशन के लिए नए प्वॉइंट सिस्टम की घोषणा की है। इसमें हर मैच जीतने पर टीम को 12 प्वॉइंट्स मिलेंगे। सीरीज कितने भी मैच की हो उससे प्वॉइंट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। टीम की रैंकिंग पहले की तरह प्वॉइंट के परसेंट के हिसाब से होगी। मैच जीतने पर 12 प्वॉइंट्स और 100 परसेंट आॅफ प्वॉइंट्स मिलेंगे, टाई होने पर छह प्वॉइंट्स और 50 परसेंट आॅफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ होने पर चार प्वॉइंट्स और 33.33 परसेंट आॅफ प्वॉइंट्स। वहीं, हारने पर टीम के हिस्से में कुछ भी नहीं आएगा।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज