बहु और बेटा के प्रतारणा तंग आकर बृद्ध मां ने जहर खाकर अपनी लीला की समाप्त
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। बिहार में एक बार फिर परिवारिक कलेश सामने देखने को मिल रहा है खबर के अनुसार अमनौर प्रखण्ड के झखड़ी गांव के बेटा और बहु की प्रतारणा का मामला सामने आ रहा है। परिवारिक कल्ह से तंग आ कर से बृद्ध मा ने आत्महत्या कर अपनी लीला ही सम्माप्त कर ली। खबर के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के झखरी गांव की है। मृतक महिला राज बल्लम राय की 61 वर्षीय पत्नी धंदेई देवी बताई जाती है। इस मामले में पत्नी के मृत्यु से आहत पति राज बल्लम राय ने अपने ही पुत्र व बहु के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरी पत्नी से मेरी बहु कई दिनों से मारपीट गाली गलूज और प्रतारित करते रहती थी।12 जून को भी उसमे हमलोगों के साथ मारपीट गाली ग्लोज किया।मेरा लड़का भी फोन करके हमलोगों को गाली गलूज किया। जिससे तंग आकर मेरी पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया।अचानक स्वास्थ्य खराब होने से उसे आनन फानन में उपचार के लिए ले जाया जाने लगा कि रास्ते मे उन्ही मौत हो गई। दर्ज प्राथमिकी में पुत्र राज बल्लम राय, व पतोहू मंजू देवी का नाम शामिल है।प्रभारी थाना अध्यक्ष दिलकश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपितों को सलाखें के अंदर किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी