राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के रामपुर महेश मंझोपुर गांव में रात्रि समय में एक भैंस की चोरी कर पिकअप पर लादकर ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में उक्त गांव निवासी मुकेश कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि रात्रि करीब 12 बजे नंदकिशोर राय के यहां से भोज खाकर नहर के रास्ते घर लौट रहे थे। तभी देखे कि नहर के बगल में एक पिकअप गाड़ी खड़ी है और उस पिकअप पर एक भैंस लदा हुआ है, जो देखने में हुबहू मेरे भैंस की तरह लग रही थी। मैंने उस पिकअप गाड़ी पर बैठे लोगों से पूछताछ किया कि आप लोग रात्रि में भैंस को पिकअप पर क्यों लादे हुए हैं। जिस पर वे लोग गुस्सा होकर मुझे मारने लगे। मेरे चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पिकअप पर सवार व्यक्तियों को पकड़ लिये। तब तक मेरा छोटा भाई चंदन कुमार वहां पहुंच गया और बोला कि अपना भैंस नहीं मिल रहा है। इस बात की सूचना तरैया थाने को दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तरैया थाने की पुलिस ने पिकअप से जब भैंस को उतारा तो वह मेरा ही भैंस था। यह लोग चोरी से रात्रि में मेरे भैंस को पिकअप पर लाद कर ले कर भाग रहे थे। पुलिस द्वारा पिकअप पर सवार सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में शिवचंद सहनी, सतेंद्र सहनी, धनंजय कुमार, सूरज कुमार सहनी, विक्की केवट है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा