- 75 लोगों का हुआ जांच, सभी का रिपोर्ट निगेटिव
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। तरैया क्षेत्र में पिछले दिनों के मुकाबले अब टीका लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। अब लोग टीका के इंतजार में रह रहे हैं कि कब हमारे टीका की बारी आये। लेकिन जिले से स्टॉक खत्म होने के कारण अत्यधिक लोग टीकाकरण से वंचित रह जा रहे है। रेफरल अस्पताल तरैया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी एवं स्वास्थ्य कर्मियों तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे लगातार जागरूकता अभियान का असर अब क्षेत्र में दिखने लगा है। जिससे वैक्सिन लेने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है। अब लोगों के बीच फैली अफवाहों से पर्दा हटने लगा है और लोग निर्भक होकर टीका लगवा रहे हैं। जिसका उदाहरण है कि अब टीका केंद्र पर लोगों के उपस्थिति के मुकाबले वैक्सीन कम पड़ जा रहे है। तरैया रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर काफी जागरूकता चलाया गया था जिसका असर अब दिखने लगा है। गुरुवार को सुबह से प्राथमिक विद्यालय रामकोला में लोग टीका लेने के लिए कतारबद्ध खड़े रहे, लोगों की उपस्थिति के अनुसार वैक्सीन कम पड़ जा रहा है। आज 45+ और 18+ दोनों वर्ग के सात सौ लोगों को कोविड-19 का टीका लगया गया। जबकि सैकड़ो लोग वैरंग लौट गए। टीकाकरण स्थल पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्हें लाठियां कटकानी पड़ी। किसी तरह से पुलिस के सहयोग से भीड़ को नियंत्रित किया गया। इधर स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि गुरुवार को 95 लोगों ने कोवैक्सिन का सेकेंड डोज लिया। वहीं रेफरल अस्पताल तरैया में गुरुवार को 75 लोगों का कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन कीट से किया गया, जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं 47 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया। उन्होंने कहा कि संक्रमण का ग्राफ गिरा हुआ है फिर भी लोगों को लापरवाह होने की जरूरत नहीं है। लोगों को अभी भी भीड़ भार वाले जगह से बचना होगा तथा चेहरे पर फेस मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा