राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव के समीप चोरी की बाइक से एक व्यक्ति को धक्का मार कर भाग रहे बाइक सवार दो व्यक्ति सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गये। जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव राम ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि दिवागस्ती के लिए निकले हुए थे कि सूचना मिली की बाइक पर सवार दो व्यक्ति पोखरेड़ा सत्येंद्र सिंह के घर के समीप एक व्यक्ति डुमरी निवासी सोनू सिंह को धक्का मारकर जख्मी कर दिया है तथा वे लोग भी जख्मी होकर गिर गये है। मौके पर पहुंचते ही पुलिस की गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग एवं ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम आशुतोष कुमार बहेरिया गाछी थाना नयागांव बताया तथा जख्मी व्यक्ति साहेब कुमार मांझी कुदरबाघा थाना गरखा का है। पकड़े गये व्यक्तियों से बाइक की कागजात मांगी गई तो उनलोगों द्वारा कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया और ना ही कोई संतोषप्रद जवाब दिया गया। उनकी तलाशी ली गई तो आशुतोष कुमार के पैकेट से एक मास्टर चाबी बरामद किया गया। इससे प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा कहीं से बाइक चोरी कर ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को गुरुवार को छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा