- वर्षों से जर्जर पुल पर नए पुल बनाने की ग्रामीण कर रहे थे मांग
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के शाहनेवाजपुर गांव स्थित गंडक नहर का जर्जर पुल गुरुवार को एकाएक ध्वस्त होकर गिर गया। घटना के दौरान उक्त पुल से खेती करने के लिए अपने मवेशियों के साथ जा रहे एक किसान पुल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नहर में पानी भरा हुआ है और गनीमत यह थी कि हादसे के वक्त उक्त पुल से अधिक लोग या कोई बाइक सवार व्यक्ति नहीं आ-जा रहा था अन्यथा कोई बड़ी हादसा हो सकती थी। बताते चलें कि यह पुल विगत 20 वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। इस पुल की रेलिंग पहले ही ध्वस्त होकर गिर चुकी है और अब बचा हुआ पुल का हिस्सा भी धीरे-धीरे ध्वस्त होकर गिर रहा है। इस पुल को लेकर स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गंडक विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय विधायक और सांसद से उक्त पुल की जगह नए पुल निर्माण कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों एवं विधायक और सांसद द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया और आज पुल का उत्तरी हिस्सा ध्वस्त होकर गिर पड़ा। जिस कारण अब इस पुल से आवागमन बाधित हो गया है। इसी पुल के रास्ते स्कूली बच्चे पढ़ने के लिए आते-जाते थे। इस पुल के ध्वस्त होने से शाहनेवाजपुर, मुरलीपुर, देवरिया, राजधानी, चंचलिया समेत अन्य गांव में आने जाने वाले लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर आना जाना पड़ेगा। यह पुल शाहनेवाजपुर व अन्य गांवों के लिये लाइफ लाइन था। पचभिण्डा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आजाद उर्फ टनटन ने बताया कि उक्त पुल को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों स्थानीय विधायक एवं सांसद को पत्राचार किया गया और आश्वासन भी मिला की इस जर्जर पुल के जगह पर नया पुल पास हो गया है और बहुत जल्द ही निर्माण किया जाएगा। लेकिन इसका दुर्भाग्य है कि इतने दिन बीतने के बाद भी अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका और अंततः आज सुबह में यह पुल ध्वस्त होकर गिर गया। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बंध में पूछने पर तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि वर्ष 2010-15 के कार्यकाल में ही तरैया व पानापुर के बीच सात पुल और पांच कलभट बनाने की स्वीकृति मिल चुकी थी। जिसमें यह पुल भी शामिल था। लेकिन पूर्व के विधायक द्वारा योजनाओं को गति देने का कार्य नहीं किया गया। जिस कारण यह कार्य लंबित है। विधानसभा सदन के दौरान इन कार्यों से विभाग को अवगत कराया जा चुका है, जल्द ही पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा