राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। विगत दिनों मांझी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मझनपूरा के समीप से शराब लदा एक डीसीएम ट्रक जप्त किया है। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर बने तहखाना से पुलिस ने 74 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के दौरान स्थानीय बलिया मोड़ के समीप यूपी के तरफ से एक ट्रक आते दिखाई दिया। जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक तेज गति से ट्रक लेकर छपरा के तरफ भागने लगा। गश्ती दल उसका पीछा करने लगी। हालाँकि मझनपुरा रेलवे फाटक बंद होने के कारण ट्रक चालक अंधेरा का लाभ उठाकर ट्रक छोड़कर फरार तो हो गया। पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया। पुलिस ने गहनता से ट्रक की जांच की तो ट्रक के अंदर एक विशेष प्रकार का तहखाना के भीतर छुपाकर रखा गया विभिन्न ब्रांड का 74 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। बरामद शराब की मात्रा लगभग 640 लीटर बताई जाती है। ट्रक मालिक एवं चालक के विरुद्ध नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उनकी व धंधे में संलिप्त अन्य लोगो की तलाश कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा