राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। ग्रामीणों ने बदमाशों के बुरे मंसूबे को उस वक्त विफल कर दिया। जब कटोखर गांव में हत्या के नियत से पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि दो बदमाश किसी तरह भागने में सफल रहे।वहीं पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक के पास से देशी कट्टा एवं 315 बोर का जिंदा कारतूस तो दूसरे के पास से चाकू बरामद किया गया। साथ ही उपयोग में लाई गई बाइक भी पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दिए गए आवेदन में कटोखर निवासी हसनैन खान ने कहा है कि 13 जुलाई को मुबारक पुर निवासी देवेकी प्रसाद के पुत्र दीपक बिन ने पुराने विवाद को लेकर मेरे घर पर आ कर गाली गलौज देकर 24 घंटा के अंदर हत्या करने की धमकी दे गए थे। पुनः 14 जुलाई को शाम में अपने तीन अन्य सहयोगी क्रमशः राजा प्रसाद, राजेश माझी एवं जितेंद्र प्रसाद सभी मुबारक पुर निवासी के साथ आकर गाली-गलौज करने लगे इतने में मेरे कनपटी पर दीपक कुमार कट्टा भीरा दिए। मैंने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें एवं राजा प्रसाद को दबोच लिया गया। जिनके पास से एक चाकू बरामद किया गया। जबकि दो लोग राजेश माझी एवं जितेंद्र प्रसाद भागने में सफल रहे।तत्काल पुलिस को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया एवं मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा