नई दिल्ली, (एजेंसी)। सरार्फा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज भी तेजी का रुख है। सोना जहां 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गया है, वहीं चांदी भी 69500 के पार पहुंच गई है। अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस दिवाली तक सोने का दाम 50 हजार पर पहुंच सकता है। बुधवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 319 रुपये चढ़कर 48474 रुपये पर खुली। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 48280 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 44402 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। जबकि, 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 36356 रुपये पर आ गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं