रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत गुंजन से शिक्षक संघ बिहार जिला कमेटी के सदस्यों ने गुलदस्ता एवं मांग पत्र देकर जिले के तमाम नियोजित शिक्षकों के समस्याओं और मांगों पर विचार करने की निवेदन किया। मांग पत्र में नियोजित शिक्षक जिनका प्रमाण पत्र वेब पोर्टल पर लोड करना है उनकी परेशानियों को प्रमुखता से उठाया गया और समय सीमा बढ़ोतरी की मांग की गई। बिहार कैबिनेट के द्वारा पास 15% वेतन बढ़ोतरी को माह जुलाई के साथ बढ़ाकर देने की बात कही गई। इसके साथ ही अप्रशिक्षित शिक्षकों का रूका हुआ वेतन , प्रशिक्षित शिक्षकों का बढ़ा हुआ वेतन के साथ एरियर का भुगतान किया जाए। लॉकडाउन के समय अवधि में अधिकारियों द्वारा जांच किए गए विद्यालयों एवं शिक्षकों का प्रतिवेदन को शिथिल किया जाए। स्थापना डीपीओ निशांत गुंजन ने कहा की वेवपोटल में हो रही परेशानी अब कम कम होने लगी है साथ ही जैसे वेतन की राशि जिला में प्राप्त होती है यथाशीघ्र वेतन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। मिलने वालों में मुख्य रूप से जिला सचिव राकेश रंजन सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी, महिला संयोजिका रंजीता प्रियदर्शी, गरखा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार कश्यप सामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा