राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। खैरा थाना अंतर्गत एक आर्केस्ट्रा में रहकर काम करने वाले दो युवकों को सारण पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम उजले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध युवक खैरा थाना क्षेत्र मे हथियार के साथ भ्रमणशील है जिसकी सूचना सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम के द्वारा खारा थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी वाहन चेकिंग शुरू करवाया गया। चेकिंग के दौरान ही उजले रंग की अपाची मोटरसाइकिल खैरा थाना अंतर्गत कृष्णा चौक के समीप देखी गई जिसपर दो युवक सवार थे जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए दोनों युवकों को अपने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अपराध कर्मी में एक युवक सुपौल जिला के लौकहा थाना कारी शर्मा का पुत्र लालू शर्मा व दूसरा युवक सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत चंदनपुर निवासी सत्येंद्र मांझी का पुत्र राजू कुमार बताया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा जिंदा कारतूस एवं चोरी की सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल जप्त कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराध कर्मियों द्वारा खैरा थाना अंतर्गत एक आर्केस्ट्रा में रहकर कार्य करने की बात बताई गई। उक्त घटना के संबंध में खैरा थाना अंतर्गत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी