भाकपा माले ही गरीब असहाय पीड़ितों की पार्टी है, प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए होगा आंदोलन
अमनौर(सारण)। प्रखंड के धरहरा मढिया देवी मंदिर के निकट रविवार को भारत कम्युनिस्ट पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक अमनौर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला कमिटी के सदस्य बिजेन्दर मिश्रा ने किया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती पर बल दिया गया। प्रवासी मजदूरों का सर्वे अभियान चलाकर संगठित करने और मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिलाने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया। प्रखंड सचिव जनार्दन शर्मा ने कहा कि भाकपा ही गरीब असहाय मजदूरों की पार्टी है, हमेशा से पीड़ितों असहायों के लिए आगे आकर उनके हक हुकुम लड़ाई लड़ने का काम करती है। आज प्रवासी मजदूर बेरोजगारी के दंश झेल रही है, मनरेगा के नाम पर मुखिया जेसीबी से कार्य करा रहे है, गरीबो से आवास योजना के नाम पर ठगी की जा रही है। सरकार के अधिकारी सभी मिले हुए है, जो गरीबो के हक हुकुम छिनने की कोशिश करेंगे भाकपा के लोग चुप बैठने वालों में नही है।उ क्त मौके पर मकेर कमिटी के सचिव राम कुमार महतो, जीवनन्दन राय, अमर राम, चन्द्रिप मांझी, इमामुदिन अंसारी, शौखी मांझी, नयना कुँअर, मीना देवी, दिलीप राउत, रीना देवी, रामशंकर राम, सीता देवी, शैलेश राउत, लीला देवी, उषा देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि