नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)।
दरियापुर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद जवान सुधांशु सिंह उर्फ बिट्टू के शव पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह और मुखिया हरि सहनी ने शहीद सुधांशू के शव जो मिजोरम से उनके गोपालगंज जिला के सिंधवलिया थाना के पिपरा गॉव जाने के क्रम में दरियापुर रेल पहिया कारखाना के समीप उनके शवों पर पुस्पार्पित कर श्रधांजलि दिया।सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शहीद सुधांशू के परिजनों एवं रिस्तेदारों से दुरभाष पर बात करके अपना दुःख प्रकट किया,शहीद सुधांशू का पठन-पाठन उनके ननिहाल दरिहारा निशक से हुआ,सुधांशु दरिहारा उच्च विद्यालय से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण किया, श्री राकेश सिंह ने कहा कि शहीद सुधांशू बहुत ही होनहार लड़का था,हमारे साथ वह दरिहारा ठाकुरबाड़ी में वॉलीवल खेल खेलता था एवं उसमें कुछ अच्छा करने का जुनून रहता था, ये हम सभी के लिए एक अपूर्णीय क्षति है,सुधांशू के मामा ग्रीस सिंह ने कहा कि ये शुरू से ही पढ़ने में मेघावी छात्र था और फौज में जाकर देश सेवा के लिए जजबा रखता था,ये तीन भाइयों में सबसे बड़ा था ,तीसरा भाई एयरफोर्स में कार्यरत है,जबकि दूसरा भाई के मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो गया। श्रधांजलि देने में सन्नी सिंह, सरोज यादव, चुनमुन सिंह, अंजन सिंह एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा