- सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास, सारण की चार प्रखंडों की जनता को होगी आवागमन में सुविधा
- क्षेत्र के विकास के लिए सांसद व विधायक ने एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा-सिवान नेशनल हाइवे 531 पर एकमा शिवपुरी मोहल्ला के परसागढ़ मोड़ के समीप आयोजित एक आम सभा की अध्यक्षता भाजपा एकमा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू ने किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने संयुक्त रुप से एकमा-सहाजितपुर-मशरक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर संवेदक जितेंद्र सिंह द्वारा सांसद व विधायक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि 31 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लगभग 24 करोड़ की लागत से किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग से स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण शुरू कराया गया है। उन्होंने सड़क निर्माण के संवेदक को मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण कार्य कराने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से जिले की चार प्रखंड क्षेत्र की जनता को आवागमन में सहुलियत मिलेगी। सांसद ने कहा कि पहले यह सड़क आरईएस की थी। जिसको पथ निर्माण विभाग में परिवर्तित कराया गया है। इससे सालों भर इस पथ की देखकर होती रहेगी। इस दौरान एकमा विधायक श्रीकान्त यादव ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु सांसद व विधायक दोनों मिलकर कार्य करते रहेंगे। ताकि क्षेत्र की जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, एकमा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय, बंटी ओझा चैतेन्द्रनाथ सिंह, रविन्द्र सिंह, डॉ एस कुमार, जदयू नेता महेश सिंह, संवेदक जितेन्द्र सिंह, भाजपा नेता वीरेंद्र पांडेय, वकील सिंह, रामेश्वर सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, सुभाष यादव, रामाशीष यादव, अवधेश यादव, वीरेश सिंह आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा