- कोविड वैक्सीनेशन सत्र में 200 लोगों के हुए वैक्सिनेशन
- दिखने लगा ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन का असर
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (प्रो. अजीत कुमार सिंह)। बुधवार को मुबारकपुर गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन की प्रमुखता से प्रकाशित खबर का सार्थक असर दिखने लगा है। शनिवार की दोपहर मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित राज के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम मुबारकपुर गांव पहुंच कर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया। इस दौरान लगभग एक दशक से अनुपयोगी पड़े एपीएचसी भवन का ताला भी खोला गया। पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह, दिग्विजय सिंह, जदयू नेता निरंजन सिंह सहित ग्रामीणों की मांग पर यहां तैनात सभी चिकित्सकों की सेवाएं शुरू करने, महिलाओं के प्रसव की व्ववस्था करने सहित अन्य मांगों को सुनने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सुविधाओं की व्यवस्था हेतु अपनी विभागीय टीम को निर्देशित किया। इस दौरान यहां आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र में शनिवार को मौसम खराब होने के बावजूद भी लगभग 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। ग्रामीणों द्वारा मांझी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित राज के अलावा क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सरोज सिंह व सीएस डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार के प्रति आभार जताया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी