हसनपुरा एवं शिल्हौड़ी के विभिन्न बुथों पर भाजपा के जन-जन तक संपर्क अभियान‘ तहत पत्र वितरण किया गया
सत्येन्द्र कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। रविवार को मढौरा विधानसभा अन्तर्गत पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पत्र को ‘जन-जन तक संपर्क अभियान’ के तहत हसनपुरा एवं शिल्हौड़ी शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 78,79,84,85 पर घर-घर तक जाकर लोगों के बीच वितरित किया गया। विदित हो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल 2014 से लेकर 2019 एवं 2020 तक किए गए सभी महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की गई है। वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित भी जितने प्रबंध किए गए हैं इसकी जानकारी दी गई है। पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि 2020 में यदि कोरोना जैसी विकट परिस्थिति नही होती तो मैं आपके बीच आता और आपका दर्शन करता। परंतु, हमें एक दूसरे का ख्याल रखते हुए कहीं भी भीड़ में इकट्ठा नहीं होना है। शारीरिक दूरी, मास्क तथा लगातार हाथ धोने जैसे साधारण उपायों का हमेशा इस्तेमाल करना है। इस दौरान पत्र को पढ़कर आमजनों में भी काफी उत्साह दिखी तथा लोग स्वयं ही पत्र मांगकर पढ़ने करने लगे और भारतीय जनता पार्टी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लोगों ने जमकर सराहना की। मौके पर अर्जुन सिंह, गुड्डू सिंह, सुमेश श्रीवास्तव, चंदन कुमार राम, अजय कुमार सिंह, पूनम देवी, मनीषा देवी, काजल देवी, सुनीता देवी तथा मन्ना देवी इत्यादि लोगों ने भी सभी बूथों पर पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा की मदद कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी